
MG इंटेलिजेंट CUV पर चल रहा काम, JSW की साझेदारी में होगा पहला इलेक्ट्रिक वाहन
क्या है खबर?
JSW समूह और MG मोटर्स की साझेदारी में बनी संयुक्त कंपनी भारतीय बाजार में 3-6 महीने के बीच एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।
इसी रणनीति के तहत आने वाला पहला वाहन टेस्टिंग में नजर आया है, जिसे इंटेलिजेंट CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) नाम दिया है।
हालांकि, लॉन्च के समय इसका नाम एक्सेलर EV होने की संभावना है, जिसे हाल ही में ट्रेडमार्क किया गया है। यह त्योहारी सीजन के आस-पास दस्तक दे सकती है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा आगामी MG की आगामी कार
डिजाइन की बात करें तो यह बड़ी हैचबैक कार जैसी नजर आती है, जिसकी लंबाई 4.3 से 4.5-मीटर के बीच हो सकती है।
MG इंटेलिजेंट CUV में चारों ओर एक बड़ा ग्लास एरिया है और बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए फ्रंट विंडशील्ड ज्यादा ढलानदार रखा है और बेहतर दृश्यता के लिए आगे-पीछे क्वार्टर ग्लास भी हैं।
इसके साथ ही प्रीमियम लुक के लिए इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी होगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार के पहियों को एयरो डिजाइन दिया है।
पावरट्रेन
MG ZS EV जैसी हो सकती है बैटरी और मोटर
आगामी MG EV के अंदर एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सर्कुलर स्टीयरिंग कंट्रोल पॉड और आगे सर्कुलर AC वेंट जैसी सुविधाएं होंगी।
इसमें MG ZS EV के समान बैटरी और मोटर दी जा सकती है। इसका मतलब है कि यह लगभग 500 किलोमीटर रेंज के साथ 50kw बैटरी और 175bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करने वाली सिंगल-मोटर होगी।
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।