MG हेक्टर SUV की कम हो गई कीमत, नए वेरिएंट भी उतारे
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर SUV की कीमत में कटौती की है। अब इसका बेस वेरिएंट 96,000 रुपये सस्ता हो गया है।
साथ ही हेक्टर प्लस के शार्प प्रो 7-सीटर डीजल वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपये कम हो गई है।
साथ की कंपनी ने MG हेक्टर के मिड-ट्रिम शाइन' और 'स्मार्ट' की जगह शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो वेरिएंट पेश किए हैं। इसके अलावा हेक्टर प्लस के स्मार्ट वेरिएंट की जगह नया सेलेक्ट प्रो वेरिएंट पेश किया है।
फीचर
नए वेरिएंट्स में जोड़े गए हैं ये फीचर
MG हेक्टर के शाइन प्रो वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसके अलावा, सिंगल-पेन सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
सेलेक्ट प्रो ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर LED रीडिंग लाइट, कनेक्टेड कार तकनीक और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है।
कीमत
MG हेक्टर की इतनी है नई कीमत
MG हेक्टर में 3 इंजन विकल्प- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
हेक्टर की शुरुआती कीमत अब 13.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि नए शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 16 लाख रुपये और 17.30 लाख रुपये है।
इनके अलावा, हेक्टर प्लस के नए स्टाइल वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह टाटा हैरियर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करती है।