
MG हेक्टर SUV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस गाड़ी के शार्प प्रो डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसकी तुलना में गाड़ी के स्टाइल पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे कम 27,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
MG हेक्टर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्प के साथ 6 वेरिएंट- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में आती है।
खासियत
इन खासियतों के साथ आती है यह SUV
MG हेक्टर SUV कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाला माॅडल है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। इसमें एक ड्यूल-टोन के साथ 6 मोनो-टोन रंगों का विकल्प मिलता है।
यह गाड़ी केबिन में 14-इंच के पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स के साथ आती है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
हेक्टर में BS6 फेज-II के अनुरूप 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (143hp/250Nm) मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
साथ ही, दूसरा 2.0-लीटर, डीजल इंजन (170hp/350Nm) दिया गया है, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। SUV भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर से मुकाबला करती है।
बता दें कंपनी MG हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है।