शानदार फीचर्स के साथ अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी MG हेक्टर फेसलिफ्ट
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर अपनी नई MG हेक्टर (फेसलिफ्ट) को जल्दी ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। भारत में हेक्टर SUV के फेसलिफ्ट एडिशन की लॉन्चिंग डेट की अभी कंपनी की ओर से घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में लॉन्च कर सकती है। इसके इंजन से लेकर अन्य फीचर तक, कई चीजें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
अपडेट कर किया जाएगा लॉन्च
इस प्रीमियम SUV को कंपनी नई सुविधाओं के साथ-साथ अपडेट कर रही है। इसमें वर्तमान में बाजार में मौजूद MG हेक्टर में दिए गए BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन की तरह ही कई ऑप्शन्स मिलेंगे। इसमें एक बड़ा एयर वेंट, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVMs, LED हेडलैम्प और डिजायनर 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर, विंडो वाइपर और रैप अराउंड टेललाइट्स लगाई गई हैं।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
2021 MG हेक्टर में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशन वेंट्स और पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ केबिन में पांच लोगों के बैठने के लिए जगह दी गई है। कार में 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा हुआ है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर व्यू मिरर, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रैश सेंसर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
कार में लगा है दमदार इंजन
इस कार में कंपनी ने दमदार इंजन दिया है। 2021 हेक्टर में BS मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देगा। इसके साथ ही ग्राहकों को 2.0 लीटर के डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देगा। इंजन छह स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
कीमत के बारे में अभी नहीं दी गई जानकारी
कंपनी ने अभी नई हेक्टर की कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वर्तमान में मौजूदा MG हेक्टर के शुरुआती मॉडल की कीमत 12.83 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और ऊपरी मॉडल की कीमत 18.08 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।