MG ने लॉन्च किए 4 गाड़ियों के स्पेशल एडिशन, जानिए क्या किया है बदलाव
कार निर्माता MG मोटर्स ने 100 पूरे होने का जश्न मनाते हुए अपनी 4 गाड़ियों के '100 ईयर स्पेशल एडिशन' लॉन्च किए हैं। यह लिमिटेड एडिशन कॉमेट EV, MG एस्टर, हेक्टर और ZS EV में पेश किया गया है। इनमें केवल कुछ काॅस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, बाकी फीचर, डिजाइन और पावरट्रेन विकल्प मानक मॉडल्स के समान हैं। इनकी कितनी गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी और डिलीवरी कब शुरू होगी, इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
गाड़ियों में किया है यह काॅस्मेटिक बदलाव
गाड़ियों के स्पेशल एडिशन के बाहरी हिस्से में स्टारी ब्लैक फिनिश रूफ और डार्क फिनिश एलिमेंट्स के साथ क्लासिक 'ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन' से प्रेरित हरे रंग में रंगा गया है, जिसे कंपनी ने एवरग्रीन नाम दिया है। साथ ही टेलगेट पर '100 ईयर एडिशन' बैजिंग, केबिन में ग्रीन कलर से हाइलाइट ऑल-ब्लैक थीम और सामने के हेडरेस्ट पर एडिशन बैजिंग की कढ़ाई की गई है। इसके अलावा स्पेशल एडिशन गाड़ियों की इंफोटेनमेंट यूनिट्स में भी ग्रीन कलर थीम मिलती है।
इतनी हैं सभी स्पेशल एडिशन की कीमत
एस्टर स्पेशल एडिशन 1.5-लीटर पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 14.81 लाख रुपये है। दूसरी तरफ MG हेक्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। इसके स्पेशल एडिशन की कीमत 21.2 लाख रुपये है। कॉमेट 230 किलोमीटर की रेंज देती है और स्पेशल एडिशन को 9.4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं ZS EV 461 किलोमीटर की रेंज देती है, जिसकी कीमत 24.18 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।