MG हेक्टर और ग्लॉस्टर खरीदने के लिए देने पड़ेंगे ज्यादा दाम, कीमत में हुआ इजाफा
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी दमदार SUV हेक्टर और ग्लॉस्टर की कीमतों में 78,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।
इस साल यह तीसरी बार है, जब कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है। इससे पहले इन दोनों SUV की कीमतें इसी साल जनवरी और जून में बढ़ी थी।
बता दें कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण MG इन दोनों गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
#1
MG हेक्टर
MG हेक्टर देश में कंपनी की एक पावरफुल गाड़ी है। कंपनी इस गाड़ी की बिक्री 2019 से कर रही है और यह भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है।
कंपनी ने इस गाड़ी के एक्स-शोरूम कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इसमें एक बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
कीमत
MG हेक्टर की कीमत
MG हेक्टर पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है। तीसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है।
इस गाड़ी के शार्प प्रो, स्मार्ट प्रो और सैवी प्रो वेरिएंट्स की कीमतों में 30,000 रुपये की बढोत्तरी हुई है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अब इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है।
#2
MG ग्लॉस्टर
पिछले साल ही कंपनी ने अपनी ग्लॉस्टर SUV को ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया था। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी का ब्लैकस्ट्रोम एडिशन भी लॉन्च किया है।
अब कंपनी वेरिएंट्स के आधार पर इसकी कीमतों में 78,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।
इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिए जाते हैं। साथ ही इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।
कीमत
क्या है MG ग्लॉस्टर की नई कीमत?
MG ग्लॉस्टर SUV में 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो टू-व्हील ड्राइव और फॉर-व्हील ड्राइव की क्षमता के साथ मिलता है। यह इंजन अलग-अलग ड्राइव मोड में 163bhp की पावर के साथ 375Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू हो गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 43.16 लाख रुपये है।