Page Loader
MG ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमत में कर दी कटौती, जानिए नए दाम 
MG ZS EV का किफायती वेरिएंट लॉन्च किया गया है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमत में कर दी कटौती, जानिए नए दाम 

Feb 02, 2024
04:51 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने 100 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने ZS EV का एक नया एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये है। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार का बेस वेरिएंट एक्साइट को 22.88 लाख रुपये में बेचा जा रहा था। यह EV एक बाच चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है।

कॉमेट EV

कॉमेट बनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक 

कार निर्माता ने कॉमेट EV की कीमत में भी कटौती कर दी है। अब यह 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में सबसे किफायती हैचबैक बन गई है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई थी और यह एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसी प्रकार, MG हेक्टर पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत अब 14.94 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 17.5 लाख रुपये हो गई है।

एस्टर और ग्लॉस्टर 

एस्टर और ग्लॉस्टर की भी कम हुई कीमत 

ब्रिटिश कंपनी ने एस्टर क्रॉसओवर की कीमत भी घटा दी है और अब इसे 9.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार, MG ग्लॉस्टर की शुरुआती कीमत भी अब घटकर 37.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। कीमत में कटौती को लेकर MG मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा, "बढ़े हुए स्थानीयकरण, दीर्घकालिक माल ढुलाई अनुबंध, सुव्यवस्थित लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार के कारण यह संभव हुआ है।"