MG ग्लॉस्टर डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता MG मोटर्स ने आज (4 जून) को अपनी ग्लाॅस्टर SUV के 2 नए एडिशन डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म लॉन्च किया है। इनमें नए बॉडी कलर विकल्पों के साथ नई केबिन थीम और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें मई 2023 में लॉन्च किए गए ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की तर्ज पर बदलाव मिलते हैं। इनका डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन मौजूदा माॅडल के समान ही है। इसकी कीमत मानक मॉडल से 2 लाख रुपये से ज्यादा है।
दोनों एडिशन में मिलता है यह बदलाव
डेजर्टस्टॉर्म को गहरे गोल्डन शेड के साथ ऑल-ब्लैक ग्रिल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, डार्क-थीम वाले ORVMs और नए हेडलाइट्स और टेललाइट्स में उतारा है। केबिन में ब्लैक थीम के साथ ब्लैक स्टीयरिंग व्हील और डार्क-थीम वाली अपहोल्स्ट्री दी है। दूसरी तरफ स्नोस्टॉर्म एडिशन को ड्यूल-टोन व्हाइट-ब्लैक शेड मिला है, जिसमें हेडलैंप और बंपर पर रेड इंसर्ट और ग्रिल, अलॉय व्हील और रियर स्पॉयलर पर ब्लैक शेड दिया है और काली सीटों पर सफेद सिलाई दी है।
एडिशन के लिए पेश की एक्सेसरीज
MG ग्लॉस्टर के दोनों एडिशन में 2-लीटर, ट्विन-टर्बो-डीजल इंजन को बरकरार रखा है, जो 215ps की पावर और 478.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें सीट मसाजर, थीम वाले कालीन मैट, डैशबोर्ड मैट, JLB स्पीकर और डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म बैज एक्सेसरीज की पेशकश की है। इनकी कीमत 41.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।