MG कॉमेट EV के लिए खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुई डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने कॉमेट EV की ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी है।
कंपनी ने इस 2-डोर छोटी इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने लॉन्च किया था और इसके बाद 15 मई को बुकिंग शुरू कर दी गई।
फीचर्स की बात करें तो इसमें मैनुअल AC, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है।
वहीं सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
खासियत
MG कॉमेट सिंगल चार्ज में देती है 230 किलोमीटर रेंज
MG कॉमेट में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 3.3 किलोवॉट AC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं।
कार के केबिन में 10.25 की दो स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) भी मिलती हैं।
इसे 3 वेरिएंट्स- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।