MG कॉमेट EV में मिलेगा वॉयस कमांड का फीचर, रिलायंस जियो से मिलाया हाथ
कार निर्माता MG मोटर्स ने कॉमेट EV में वॉयस कमांड के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। साथ ही कंपनी ने शुक्रवार को कनेक्टेड कार फीचर्स की एक विस्तृत रेंज पेश की है। इसके तहत अब कॉमेट EV में जियो के डिजिटल एसेट्स द्वारा संचालित हिंग्लिश वॉयस रिकॉग्निशन का सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर के अलावा इलेक्ट्रिक कार में म्यूजिक ऐप, पेमेंट ऐप और कनेक्टिविटी हार्डवेयर की सुविधा भी मिलेगी।
वॉयस असिस्टेंट से मिलेगी कई तरह की जानकारी
MG कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए जियो की ई-सिम का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने इसमें एक जियो वॉयस असिस्टेंट भी एम्बेड किया है, जो भारतीय बोली को समझने में सक्षम है। इसे वेक वर्ड, टच और स्टीयरिंग पर मौजूद की का उपयोग करके एक्टिव किया जा सकता है। यह फीचर मौसम, खबर, राशिफल और कई अन्य तरह की जानकारी देगा। वहीं वॉयस कमांड से यूजर्स को AC चालू-बंद करने के साथ गाने चलाने की सुविधा मिलेगी।
इस खबर को शेयर करें