
MG कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए क्या मिलती हैं खासियत
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स की ओर से हाल ही में पेश की गई अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इससे गाड़ी को करीब से देखने का मौका मिला है।
शोरूम से मिली तस्वीरों से पता चला है कि कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इसी थीम वाला इंटीरियर है, जिसे रेड एक्सेंट के साथ फिनिश किया गया है।
कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है।
बदलाव
गाड़ी में क्या मिलता है बदलाव?
MG कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर में स्टाररी ब्लैक पेंट मिलता है, जिसमें आगे और पीछे के बंपर, साइड क्लैडिंग और पहियों पर आकर्षक लाल रंग के एक्सेंट हैं।
साथ ही, सामने की तरफ 'मॉरिस गैराज' अक्षर भी लाल रंग में हाइलाइट किया गया है और फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग दी गई है।
केबिन के अंदर सीटें लाल सिलाई के साथ काले चमड़े की हैं। सामने के हेडरेस्ट में लाल रंग में उभरा हुआ 'ब्लैकस्टॉर्म' है।
रेंज
गाड़ी इतनी देती है रेंज
कॉमेट के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के फीचर मानक मॉडल के समान है और इसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया है।
यह इलेक्ट्रिक कार 17.3kWh बैटरी पैक और रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है।
यह मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करने के साथ एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
इस गाड़ी के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत 9.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।