MG क्लाउड EV त्योहारी सीजन में देगी दस्तक, दिखी डिजाइन और फीचर्स की झलक
कार निर्माता JSW-MG भारतीय बाजार में अपनी क्लाउड EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे त्योहारी सीजन में उतारे जाने की संभावना है। इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर जारी कर कुछ जानकारी साझा की है। वीडियो से पता चलता है कि इसमें आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी। यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल 2-स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल ड्यूल स्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
ऐसा होगा MG क्लाउड का एक्सटीरियर
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी MG क्लाउड EV की लंबाई 4,295mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,652mm होगी। इसमें 4 दरवाजे होंगे, जिसमें LED हेडलाइट सेटअप और कनेक्टेड LED बार और सामने की तरफ एक बड़ा रोशनी वाला MG लोगो होगा। पीछे की ओर MG मोटर्स सामने जैसा ही LED लाइटिंग सेटअप, L-आकार के ग्राफिक्स, क्लाउड बैजिंग दी जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार स्टाइलिश एयरोडायनामिक ड्यूल-टोन व्हील्स, पूरी तरह से पीछे हटने योग्य सामने की सीट्स, दरवाजे पर गोलाकार स्पीकर मिलेंगे।
क्लाउड EV देगी 460 किलोमीटर की रेंज
क्लाउड EV के बैटरी पैक बारे में खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट में दावा किया है यह 2 बैटरी विकल्प- 37.9kWh और 50.6kWh में पेश किए जाने की संभावना है। पहली बैटरी एक बार चार्ज करने पर 360 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा, जबकि दूसरा 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD और ADAS जैसी सुविधाओं मिलने की संभावना है और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने का अनुमान है।