Page Loader
MG क्लाउड EV की फिर दिखी झलक, एक्सटीरियर को लेकर मिली नई जानकारी 
MG क्लाउड EV को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@majordev13)

MG क्लाउड EV की फिर दिखी झलक, एक्सटीरियर को लेकर मिली नई जानकारी 

Jul 21, 2024
11:45 am

क्या है खबर?

JSW ग्रुप और MG मोटर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार क्लाउड EV की टेस्टिंग जारी है। हाल ही में इसकी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। भारी आवरण से ढकी होने के बावजूद आगामी MG क्लाउड EV के एक्सटीरियर के फीचर्स की झलक मिली है। इसके फेसिया में दोनों ओर LED DRLs, एक LED लाइट बार, हेडलाइट क्लस्टर के लिए क्रोम इंर्स्ट और बाएं फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग फ्लैप नजर आया है।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस होगा एक्सटीरियर 

आगामी MG क्लाउड EV के एक्सटीरियर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और रियर बम्पर में नंबर प्लेट के लिए खाली जगह दी गई है। इंटीरियर में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

बैटरी विकल्प 

इन बैटरी विकल्पों के साथ आती है क्लाउड EV

इलेक्ट्रिक क्लाउड वैश्विक बाजार में 2 बैटरी विकल्पों के साथ आती है, जिसमे 50.6kWh बैटरी पैक 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। दूसरी तरफ 37.9kWh बैटरी पैक 360 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, कीलेस एंट्री, 360-डिग्री कैमरा और सुरक्षा के लिए ABS, EBD और ADAS जैसी सुविधाओं मिलने की संभावना है। इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने का अनुमान है।