
MG की गाड़ियाें पर मिल रही बंपर छूट, हाेगी लाखों की बचत
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने नए वित्त वर्ष के पहले महिने अप्रैल में अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 3.92 लाख रुपये तक की भारी छूट की पेशकश कर रही है।
कार निर्माता कॉमेट EV के टॉप-एंड एक्सक्लूसिव वेरिएंट के 2024 मॉडल पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
एक्साइट और 100-ईयर एडिशन पर यह 35,000 रुपये तक है। 2025 मॉडल पर भी 35,000 से 40,000 रुपये की छूट है। गाड़ी की कीमत 7 से 9.84 लाख रुपये के बीच है।
एस्टर
एस्टर पर मिलेगी इतनी छूट
MG एस्टर के 2024 स्टॉक पर 1.45 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है, जो रेंज में सबसे ऊपर रहने वाले सेवी प्रो टर्बो AT पर उपलब्ध है।
स्प्रिंट और सेलेक्ट जैसे निचले वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि इस गाड़ी के 2025 मॉडल पर अधिकतम 70,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
इस SUV की कीमत 11.30 लाख रुपये से शुरू होकर 18.55 लाख रुपये तक जाती है।
हेक्टर
हेक्टर पर कितना होगा फायदा?
इस महीने सबसे ज्यादा लाभ हेक्टर और हेक्टर प्लस पर दिया जा रहा है। इसके शार्प प्रो 6-सीटर पेट्रोल CVT वेरिएंट पर कुल 3.92 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
इसके 5-सीटर वर्जन पर 3.73 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। हेक्टर प्लस का 7-सीटर स्मार्ट डीजल वेरिएंट 1.95 लाख रुपये के लाभ के साथ उपलब्ध है।
MG हेक्टर की कीमत 14-23.09 लाख रुपये के बीच है, जबकि हेक्टर प्लस की 17.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।