Page Loader
MG मोटर्स अपनी गाड़ियों पर दे रही 2.1 लाख रुपये तक की छूट, जल्दी उठाए लाभ
MG मोटर्स अपनी गाड़ियों पर दे रही 2.1 लाख रुपये तक की छूट (तस्वीर: MG)

MG मोटर्स अपनी गाड़ियों पर दे रही 2.1 लाख रुपये तक की छूट, जल्दी उठाए लाभ

लेखन अविनाश
Nov 13, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

देश में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए और ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए MG मोटर्स अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने MG की गाड़ियों पर 2.1 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ MG एस्टर पर है। इन लाभों को नगद छूट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है और यह ऑफर केवल इसी महीने वैध है। आइये इस बारे में जानते हैं।

#1 

MG एस्टर: कीमत 10.82 लाख रुपये से शुरू  

नवंबर महीने में MG एस्टर के स्मार्ट, शार्प और सेवी AT ट्रिम्स पर 2.10 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इस गाड़ी के सुपर MT, स्मार्ट MT, स्मार्ट MT ब्लैक स्टॉर्म, शार्प MT, सुपर CVT और शार्प CVT मॉडल पर 1.60 लाख रुपये की छूट मिल रही है। यह गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

#2

MG हेक्टर: कीमत 14.73 लाख रुपये से शुरू   

इस महीने कंपनी अपनी MG हेक्टर कार पर 1.10 लाख रुपये की छूट दे रही है। इसमें 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के लॉयलिटी बोनस, 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट और 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं। गाड़ी में 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है।

#3

MG ग्लॉस्टर: कीमत 33.80 लाख रुपये से शुरू   

नवंबर में MG ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट 1.35 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 50,000 रुपये का नगद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट दिए गए हैं। MG ग्लॉस्टर में मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिए जाते हैं। इस SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है

#4

MG कॉमेट: कीमत 7.98 लाख रुपये 

MG कॉमेट EV को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया है। चुनिंदा राज्यों इस इस महीने गाड़ी पर 20,000 रुपये के नगद छूट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। सामने की तरफ इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है, जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। इसमें 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।

#5

MG ZS EV: कीमत 22.88 लाख रुपये से शुरू  

इस महीने कंपनी अपनी MG ZS EV पर भी 1.35 लाख रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 लॉयल्टी बोनस, और 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल है। इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 50,000 रुपये के नगद छूट भी दे रही है। इसमें ढलान वाली छत और स्कल्प्टेड लाइनों के साथ मस्कुलर बोनट और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं। इसमें 419 किलोमीटर रेंज के साथ बेहतर 44.5 kWh की हाई-टेक बैटरी पैक है।