MG एस्टर के 4 नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, कीमत हुई सस्ती लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने एस्टर SUV को पिछले साल देश में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये रखी गई थी।
इस कीमत पर यह SUV बेस वेरिएंट में ही सबसे अधिक फीचर्स के साथ लेदर रैप्ड डुअल टोन केबिन उपलब्ध कराती थी। हालांकि अब तक कंपनी ने इसकी कीमतों में कई बार इजाफा कर दिया है।
अब जुलाई में MG एस्टर के 4 नए वेरिएंट्स बाजार में लेकर आई है।
वेरिएंट्स
ये हैं एस्टर के नए वेरिएंट्स
MG एस्टर पांच वेरिएंट्स, स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सैवी, में लॉन्च हुई थी। अब कंपनी ने इनमें स्टाइल EX, सुपर EX, स्मार्ट EX और शार्प EX वेरिएंट्स को जोड़ दिया है।
इन्हें सभी मौजूदा वेरिएंट्स के नीचे रखा गया है। ये पुराने वेरिएंट्स के बेस वेरिएंट्स के तौर पर लाइनअप में शामिल हुए हैं।
कंपनी ने कीमत को कम रखने के लिए इनमें कई फीचर्स की कटौती की है।
कीमतें
इन कीमतों पर आए हैं ये नए EX वेरिएंट्स
एस्टर के इन नए EX वेरिएंट्स को मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में 12,000 रुपये तक सस्ता रखा गया है।
स्टाइल वेरिएंट जिसकी कीमत 10.28 लाख रुपये है, नए स्टाइल Ex से 6,200 रुपये महंगा है। स्टाइल EX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.21 लाख रुपये रखी गई है।
सुपर EX की कीमत 11.89 लाख, स्मार्ट EX की 13.51 लाख और शार्प EX की 14.45 लाख रुपये रखी गई है।
फीचर्स
एस्टर SUV में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
एस्टर MG की भारत में मौजूद सबसे कम कीमत वाली कार है। MG इस SUV में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराती है।
इसके केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट, कनेक्टिविटी के लिए ऐपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसकी ADAS लेवल-2 तकनीक है, जो किसी और मिडसाइज SUV सेगमेंट की कार में नहीं मिलती है।
जानकारी
नए वेरिएंट्स में इन फीचर्स की हुई कटौती
एस्टर के इन नए EX वेरिएंट्स में 10.1-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स की कटौती की गई है।