MG ने एस्टर SUV की कीमत बढ़ाई, अब 66,000 रुपये तक हुई महंगी
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी एस्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मिड-साइज SUV के स्टाइल MT वेरिएंट पर 23,800 रुपये, सुपर MT पर 26,000 रुपये और सुपर CVT पर 25,800 रुपये बढ़ाये गए हैं। इसी प्रकार, MG एस्टर का स्मार्ट MT वेरिएंट 32,800 रुपये, शार्प MT 26,800 रुपये, शार्प MT संगरिया 26,800 रुपये, शार्प CVT 25,800 रुपये, स्मार्ट CVT 41,800 रुपये और शार्प CVT संगरिया 25,800 रुपये महंगा हो गया है।
एस्टर टर्बो वेरिएंट्स की भी कीमत बढ़ी
MG एस्टर का सेवी CVT वेरिएंट भी 20,000 रुपये और सेवी CVT रेड वेरिएंट 66,000 रुपये तक महंगा हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत भी बढ़ाई है। स्मार्ट, शार्प और सेवी रेड के टर्बो AT वेरिएंट पर क्रमश: 32,000 रुपये, 36,000 रुपये और 26,000 रुपये की वृद्धि की है। SUV के EX वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।