MG एस्टर में मिल सकता है नया रंग विकल्प, ऑरेंज पेंट मॉडल किया बंद
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी एस्टर SUV को एक नए रंग विकल्प में उतार सकती है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में इस गाड़ी का स्पाइस्ड ऑरेंज पेंट विकल्प बंद कर दिया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि इसकी जगह दूसरा पेंट विकल्प मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। MG एस्टर अब 4 रंग- हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, कैंडी व्हाइट, स्टाररी में उपलब्ध है।
इन सुविधाओं के साथ आती है एस्टर
MG एस्टर में स्पाइस्ड ऑरेंज पेंट शेड को बंद करने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10-इंच की टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही गाड़ी में 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एयर फिल्टर, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्राेग्राम (ESP), एक 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।
एस्टर में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
एस्टर SUV में1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (140ps/220Nm) और 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110ps/144Nm) का विकल्प मिलता है। टर्बो इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT का विकल्प दिया गया है। गाड़ी की कीमत 10.82 लाख रुपये से शुरू होकर 18.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से है।