MG मोटर्स की गाड़ियां खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, 66,000 रुपये तक बढ़े दाम
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दाम से ग्राहक काफी परेशान हैं। एक के बाद एक सभी कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं।
अब दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इस लिस्ट में MG हेक्टर से लेकर ZS EV जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 66,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों पर की गई है।
वजह
क्यों बढ़ रहे MG की गाड़ियों के दाम?
भारत में BS6 फेज-II नॉर्म्स लागू हो गया है। इसके बाद लगभग सभी कंपनियों को अपनी गाड़ियों के इंजन को अपडेट कर रही हैं।
MG भी अपनी गाड़ियों में BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन जोड़ रही है और इस वजह से कंपनी की गाड़ियां महंगी हुई हैं।
वहीं बीते कुछ समय में स्टील, एल्यूमिनियम और पैलेडियम समेत अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव से ही लागू की जाएंगी।
#1
MG एस्टर: कीमत 10.82 लाख रुपये से शुरू
वेरिएंट के आधार पर MG एस्टर की कीमतों में 66,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। एस्टर का CVT वेरिएंट 20,000 रुपये और सेवी CVT रेड वेरिएंट 66,000 रुपये महंगा हो गया है।
इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है।
इसके केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
#2
MG हेक्टर: कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
MG मोटर ने भारत में उपलब्ध अपनी लोकप्रिय SUV हेक्टर की कीमतों में 61,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
इसके इंटीरियर में 5 सीटों वाला केबिन, एम्बिएंट लाइटिंग, एक सनरूफ, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग हैं।
#3
MG ग्लॉस्टर: कीमत 38 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने अपनी MG ग्लॉस्टर SUV की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। इसके शार्प (7-सीटर) और सैवी (6 और 7-सीटर) के 2WD वेरिएंट्स की कीमत में 60,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
इसमें में BS6 फेज-II मानकों वाला 2.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 161bhp की पावर और 375Nm का टार्क जनरेट करता है।
यह 13 सेकेंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
#4
MG ZS EV: कीमत 27.4 लाख रुपये से शुरू
MG मोटर ने भारत में उपलब्ध अपनी ZS EV की एक्स-शोरूम कीमतों में 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस गाड़ी को एक क्रॉसओवर स्टाइल SUV लुक दिया गया है।
इस EV में रूफ रेल्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, ब्लैक बी-पिलर्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नए 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
यह 44.5kWh के बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 419 किलोमीटर चलती है।