अगली खबर

MG एस्टर पर जून में मिल रही भारी छूट, जल्द उठाएं हजारों रुपये का फायदा
लेखन
दिनेश चंद शर्मा
Jun 20, 2023
05:51 pm
क्या है खबर?
MG मोटर्स अपनी एस्टर SUV की बिक्री को बढ़ावा देने के इस महीने में भारी छूट दे रही है।
ग्राहक इस गाड़ी पर कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट के तौर पर 1.50 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
MG एस्टर के नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी अधिकतम 75,000 रुपये का लाभ दे रहे हैं, जबकि इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
खासियत
एस्टर की शुरुआती कीमत है 10.82 लाख रुपये
MG एस्टर में BS6 फेज-2 के अनुरूप एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108bhp की पावर और 144Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
वहीं दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
SUV को 5 ट्रिम्स- स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी में पेश किया गया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।