MG एस्टर और ZS EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने एस्टर और ZS EV की कीमत में बढ़ोतरी की है।
MG एस्टर के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाब नहीं हुआ, वहीं मैनुअल शाइन वेरिएंट पर 11,800 रुपये, सलेक्ट पर 12,800 रुपये और शार्प प्रो पर 15,000 रुपये बढ़ाए हैं।
इसी प्रकार ऑटोमैटिक सलेक्ट वेरिएंट 13,800 रुपये, शार्प प्रो 11,800 रुपये, सेवी प्रो 26,800 रुपये और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक सेवी प्रो 18,000 रुपये महंगा हुआ है।
इसकी कीमत 9.98 लाख से 18.07 लाख रुपये के बीच है।
MG ZS EV
MG ZS EV भी हुई महंगी
इस महीने MG ZS EV भी महंगी हो गई है। इसके एक्सक्लूसिव प्लस और एसेंस वेरिएंट पर 24,800 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि एक्सक्लूसिव प्लस DT और एसेंस DT वेरिएंट पर 24,000 रुपये बढ़े हैं।
ZS EV के सभी ट्रिम्स में 50.3kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई।
इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18.98 लाख से 25.44 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
नए एडिशन
पिछले दिनों लॉन्च हुए थे ग्लाॅस्टर के 2 नए एडिशन
कार निर्माता ने हाल ही में MG ग्लॉस्टर के 2 नए एडिशन डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म लॉन्च किए थे।
डेजर्टस्टॉर्म को गहरे गोल्डन शेड के साथ ऑल-ब्लैक ग्रिल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और नए हेडलाइट्स और टेललाइट्स में उतारा है।
दूसरी तरफ स्नोस्टॉर्म एडिशन को ड्यूल-टोन व्हाइट-ब्लैक शेड मिला है, जिसमें हेडलैंप और बंपर पर रेड इंसर्ट और ग्रिल, अलॉय व्हील और रियर स्पॉयलर पर ब्लैक शेड दिया है।
दोनों की कीमत 41.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।