मर्सिडीज ने जारी की इलेक्ट्रिक कार EQE की टीजर इमेज, सामने आए ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सामने ला रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने EQXX कॉन्सेप्ट के तहत फुली इलेक्ट्रिक कार विजन EQXX की झलक पेश की थी, जो एक बार चार्ज करने पर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी और अब कंपनी ने अपनी नई EV मर्सिडीज EQE को टीज किया है। इसके ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार होने की संभावना है और यह हाल ही में लॉन्च हुए EQS के नीचे आएगी।
EQE में दी गई हैं बड़ी टेल लाइट्स
टीजर इमेज से EQE इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया है। बस इसके पीछे लगी लंबी और काफी चौड़ी टेल लाइट को देखा जा सकता है। हालांकि, EQE में डिजाइन के तौर पर इसे अधिक स्पोर्टी अपील देने की संभावना है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज म्यूनिख में 7 से 12 सितंबर के बीच होने वाले प्रदर्शन में IAA मोबिलिटी में चार इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी, जिसमें EQE इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होगा।
यहां देखें EQE की टीजर इमेज
EQS के तरह मिल सकते हैं केबिन फीचर्स
ऑटोमेकर ने EQE के इंटीरियर की भी एक तस्वीर टीज की है और अंदर की तस्वीर काफी हद तक हाल में लॉन्च हुई EQS कार की तरह दिखती है। मर्सिडीज द्वारा जारी टीजर इमेज के अनुसार, EQE के केबिन में एक बड़ा सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टर्बाइन जैसे AC वेंट मिलेंगे जो नए जमाने की सभी मर्सिडीज कारों में देखे जा रहे हैं। साथ ही इसमें एक कॉम्प्लेक्स लाइट सेटअप भी होने की उम्मीद है।
स्पोर्टी होने के साथ आरामदायक होगी EQE
मर्सिडीज ने EQE के बारे में फिलहाल अभी और कुछ नहीं बताया है। कंपनी ने केवल कहा है कि "यह डायनामिक प्रदर्शन और आराम से यात्रा के साथ हैंडलिंग को जोड़ती है। यह दर्शाता है कि इलेक्ट्रिक कारें स्पोर्टी होने के साथ आरामदायक हो सकती है।" मर्सिडीज इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में जिस तेजी से अपने कारों को लॉन्च कर रही है, जिसका मतलब है कि EQE को जल्द ही कई प्रमुख बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।
सितंबर में आ रही मर्सिडीज की एक और नई SUV
मर्सिडीज बेंज ने अपनी G-क्लास SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन के अनावरण की भी घोषणा की है। इसे इस साल सितंबर महीने में म्यूनिख में आयोजित होने वाले IAA मोबिलिटी में शोकेस किया जाएगा। इस नई इलेक्ट्रिक कार को इसके पेट्रोल मॉडल वर्जन पर ही डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसे आकर्षक डिजाइनर लुक के साथ इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह कार दो ट्रिम विकल्पों 560 और 580 4MATIC में भी उपलब्ध होगी।