
मर्सिडीज ने पहली छमाही में बेची 9,000 से ज्यादा गाड़ियां, लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे आगे
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने 2024 की पहली छमाही में अब तक की सबसे अच्छी अर्द्धवार्षिक बिक्री हासिल की है। इसके मुताबिक, उसने 2024 के पहले 6 महीनों में 9,262 गाड़ियां बेची हैं।
यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 8,528 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 9 फीसदी ज्यादा है।
लग्जरी कार सेगमेंट में वह छमाही की बिक्री में सबसे आगे है, जबकि 7,089 कार बेचकर BMW दूसरे और 2,477 की बिक्री के साथ ऑडी तीसरे पायदान पर है।
इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में हुआ इजाफा
मर्सिडीज-बेंज ने बताया है कि उसकी कुल बिक्री में SUV मॉडल की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत रही है। इस दौरान मेबैक रेंज की पहली छमाही में बिक्री 108 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
दूसरी तरफ मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारों का कुल बिक्री में 5 प्रतिशत हिस्सा रहा है।
इसमें पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इसी अवधि में 397 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए हैं।
योजना
दूसरी छमाही में 6 गाड़ियां लॉन्च करने की योजना
कार निर्माता की इस साल की दूसरी छमाही में 6 गाड़ियां लॉन्च करने की योजना है। साथ ही वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है।
आज (8 जुलाई) को उसने भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-बेंज EQA और अपडेटेड EQB को लॉन्च किया है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने बताया, "पहली छमाही शानदार रही। चुनाव के कारण दूसरी तिमाही में थोड़ी गिरावट आई।" उन्हें आने वाले महीनों में इसमें सुधार होने की उम्मीद है।