Page Loader
मर्सिडीज EQS इलेक्ट्रिक SUV भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
मर्सिडीज EQS इलेक्ट्रिक SUV भारत में 16 सितंबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@MercedesBenz_DE)

मर्सिडीज EQS इलेक्ट्रिक SUV भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Sep 15, 2024
09:15 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज कल (16 सितंबर) भारतीय बाजार में अपनी EQS SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी के लाइनअप में छठी इलेक्ट्रिक कार होगी। मर्सिडीज EQS को भारत में 580 4मैटिक वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.7 सेकेंड का समय लेती है और अधिकतम गति 210 किमी/घंटा है। यह भारतीय बाजार में BMW iX और ऑडी ई-ट्रॉन जैसी SUVs से मुकाबला करेगी।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा नई EQS का लुक 

डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज EQS इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV में मेबैक EQS जैसा ही बॉडी शेल मिलेगा, लेकिन अधिक टोन-डाउन स्टाइल के साथ होगा। इसमें ब्लैंक्ड-आउट ब्लैक पैनल ग्रिल और सामने की चौड़ाई में हॉरिजॉन्टल लाइट बार के साथ एंगुलर LED हेडलैंप शामिल हैं। मेबैक EQS की तुलना में इसके बाहरी हिस्से में बहुत कम क्रोम मिलता है और डीप-डिश अलॉय व्हील्स के साथ मेबैक की विशिष्ट ड्यूल-टोन पेंट स्कीम भी नहीं होगी।

इंटीरियर 

हाइपरस्क्रीन के साथ आएगी EQS

आगामी EQS के इंटीरियर देखें तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन के साथ 'हाइपरस्क्रीन' मिलेगी, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17.7-इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच की फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल है। इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन के साथ वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स और 360-डिग्री कैमरे की सुविधा भी होगी। इसके अलावा लेदरेट अपहोल्स्ट्री वाली सीट्स, सॉफ्ट-टच सामग्री के साथ केबिन को यात्रियों के लिए आकर्षक सजाया गया है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा EQS का पावरट्रेन 

EQS को 118kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसके 580 4मैटिक वेरिएंट में ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक मिलेगी। यह सेटअप संयुक्त रूप से 544hp की पावर और 858Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 643 किलोमीटर की रेंज देगी और 200kW DC चार्जर से 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।