मर्सिडीज-बेंज EQS मेबैक भारत में 5 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपने भारतीय लाइनअप में एक नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार जोड़ने की तैयारी कर रही है। कंपनी 5 सितंबर को EQS मेबैक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद यह EV भारतीय बाजार में मेबैक GLS SUV रेंज में शामिल होगी और EQE 500 SUV के ऊपर स्थित होगी। आइये जानते हैं आगामी मर्सिडीज-बेंज EQS मेबैक में क्या कुछ मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी EQS मेबैक
इलेक्ट्रिक EQS मेबैक में बाहर से क्रोम ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें मेबैक-स्टाइल वाला बड़ा बोनट, पूरी बॉडी पर कई मेबैक लोगो और सामने एक सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल होगी। साइड प्रोफाइल में मेबैक बैजिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक अलॉय व्हील, D-पिलर पर एक अतिरिक्त मेबैक लोगो और दोनों खिड़कियों और क्लैडिंग पर क्रोम का टच मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में मेबैक-विशिष्ट ग्राफिक्स, अपडेटेड सीट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, पीछे के यात्री के लिए 11.6-इंच के 2 डिस्प्ले होंगे।
कार 600 किलोमीटर की देगी रेंज
मर्सिडीज-मेबैक EQS मेबैक को विदेश में 2 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, लेकिन भारत में केवल टॉप-स्पेक 680 वेरिएंट मिलेगा। यह 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक से लैस होगा, जो अधिकतम 648bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह 600 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसे 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकेंड का समय लगता है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।