नई मर्सिडीज E-क्लास LWB भारत में 9 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अपनी नई V214 E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को भारतीय बाजार में 9 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसी डिलीवरी दिवाली से पहले शुरू होगी। नई जनरेशन E-क्लास पुराने मॉडल की जगह लेगी, जो 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 13mm ऊंची और 14mm लंबी होगी और व्हीलबेस भी 15mm बढ़ गया है। यह गाड़ी भारत में BMW 5-सीरीज LWB के अलावा ऑडी A6 और जगुआर XF से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई E-क्लास
नई E-क्लास का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है, जो EQ मॉडल से प्रेरित है। इसमें 3-स्टार 3D लोगो के साथ बड़ी क्रोम ग्रिल चारों ओर एक चमकदार काला पैनल मिलेगा। साथ ही नई S-क्लास जैसे फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच के पहिये, पीछे की तरफ ट्राई-एरो पैटर्न के साथ नए LED टेल लैंप दिए गए हैं। केबिन में सुपरस्क्रीन लेआउट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 14.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच पैसेंजर टचस्क्रीन होगी।
ऐसे होंगे कार के पावरट्रेन विकल्प
लेटेस्ट कार में बर्मेस्टर के 4D सराउंड साउंड सिस्टम के साथ इंटीरियर में 3 रंग विकल्प और ड्राइवर सीट में मेमोरी फंक्शन मिलेगा। नई E-क्लास LWB में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जिन्हें 48V हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों को 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, ADAS जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसकी शुरुआती कीमत 82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की संभावना है।