
मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक SUV EQG का होगा सितंबर में अनावरण
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी G-क्लास SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन के अनावरण की घोषणा की है।
इसे इस साल सितंबर महीने में म्यूनिख में आयोजित होने वाले IAA मोबिलिटी में शोकेस किया जाएगा।
इस नई इलेक्ट्रिक कार को इसके पेट्रोल मॉडल वर्जन पर ही डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा इसे आकर्षक डिजाइनर लुक के साथ इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
एक्सटीरियर
बेहद आकर्षक डिजाइनर लुक
मर्सिडीज ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को फ्लैट बोनट, ब्रैंड लोगो के साथ बड़े ग्रिल, चौड़े एयर डैम और गोल LED हेडलाइट के द्वारा आकर्षक डिजाइनर लुक दिया गया है।
इसके अलावा इसमें चौड़े आकार के विंडो, ORVMs, फ्लार्ड व्हील आर्क और डिजाइनर पहिए जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
वाहन के पिछले हिस्से में पतली टेललाइट और टेललाइट माउंटेड स्पेयर व्हील उपलब्ध कराए गए हैं।
अगर डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हील बेस 2,950 मिलीमीटर का है।
जानकारी
दो वेरिएंट में होगी उपलब्ध
यह कार दो ट्रिम विकल्पों 560 और 580 4MATIC में उपलब्ध होगी। इसमें 108 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जिसे 486 हॉर्सपावर के दो इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर की है और ऑल व्हील ड्राइव सुविधा मौजूद है।
इंटीरियर
5-सीटर आरामदायक इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर मर्सिडीज की G-क्लास की तर्ज पर तैयार किया गया है।
इसमें 5-सीटर केबिन है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, पिछले हिस्से में AC वेंट और क्रूज कंट्रोल फंक्शन के साथ मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसमें टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है।
सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर और इंजन मोबिलाइजर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
जानकारी
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार
इसकी कीमतों के बारे में आधिकारिक ऐलान साल 2022 में इसकी लॉन्चिंग के समय ही किया जाएगा। भारत में इसके फ्यूल वेरियंट मर्सिडीज बेंज G-क्लास की एक्स शोरूम कीमत 1.64 करोड़ से 2.44 करोड़ रुपये तक है।