Page Loader
मर्सिडीज-बेंज अगले साल तक भारतीय बाजार में उतार सकती है 4 नई इलेक्ट्रिक कारें
मर्सिडीज-बेंज ने 2023 की पहली तिमाही में 4,697 कारों की बिक्री की है (तस्वीर:ट्विटर@MercedesBenz)

मर्सिडीज-बेंज अगले साल तक भारतीय बाजार में उतार सकती है 4 नई इलेक्ट्रिक कारें

May 09, 2023
01:57 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी लाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल तक 4 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। जर्मन कंपनी ने 2022 की तुलना में इस साल पहली तिमाही में 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,697 कारों की बिक्री की है। इनमें E-क्लास LWB और GLS सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे हैं। टॉप एंड व्हीकल सेगमेंट में 107 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि रही है।

बयान 

कंपनी का EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य- बेनेट

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) लांस बेनेट ने ETAuto से बात करते हुए कहा, "हम बिक्री में इस तेजी को जारी रखेंगे। साथ ही हमारा ध्यान कारों का वेटिंग पीरियड कम करने पर है।" उन्होंने कहा, "भारत में लग्जरी EV बाजार में मर्सिडीज-बेंज बढ़त बनाए हुए है। हम अगले 8-16 महीनों में वैश्विक पोर्टफोलियो से 4 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे। हमारा लक्ष्य 2027 तक कुल बिक्री में EVs की हिस्सेदारी 25 फीसदी करने का है।"