मर्सिडीज-बेंज ने विजन वन-इलेवन कॉन्सेप्ट कार का किया खुलासा, ऊपर की तरफ खुलेंगे दरवाजे
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी भविष्य की कारों के लिए मर्सिडीज विजन वन-इलेवन कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है। इस कॉन्सेप्ट को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में कंपनी के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डिजाइन और विकसित किया गया है। यह मर्सिडीज C111 पर आधारित प्रोटोटाइप है, जिसे 1970 के दशक में पेश की गई थी। इसमें सबसे नवीन ड्राइव तकनीक के साथ ऑरेंज और ब्लैक कलर थीम में इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है और गुलविंग (ऊपर खुलने वाले) दरवाजे भी आकर्षक हैं।
AMG इलेक्ट्रिक मॉडल्स में हो सकता है डिजाइन का इस्तेमाल
मर्सिडीज कॉन्सेप्ट कार की ऊंचाई महज 1,168mm होने के कारण यह जमीन से चिपकी हुई नजर आती है। वहीं इसमें 5-सिलेंडर डीजल और टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। काॅन्सेप्ट कार में लो बकेट सीट्स, पूरी लंबाई में कैनोपी ग्लास और हेक्स स्क्रीन वाले साइड ग्लास दिए गए हैं। हालांकि, यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल होने के कारण प्रोडक्शन में नहीं आएगा, लेकिन माना जा रहा है कि इसके डिजाइन को मर्सिडीज-AMG इलेक्ट्रिक मॉडल्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।