मर्सिडीज-बेंज ने पिछले महीने बेची अब तक की सबसे ज्यादा गाड़ियां, जानिए कितनी बिकीं
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मार्च में 2,827 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 1,518 रहा था। 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 5,412 लग्जरी कारें बिकी हैं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 18,123 बेची गईं। इसकी तुलना में 2023 की पहली तिमाही 4,697 और वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री 16,497 रही।
बिक्री में इन गाड़ियों का रहा है योगदान
मर्सिडीज की बिक्री में एंट्री-लेवल मॉडल- A-क्लास और GLA की 15 प्रतिशत भागीदारी रही है, जबकि C-क्लास और E-क्लास और GLC और GLE ने 60 प्रतिशत का योगदान दिया है। इसके अलावा, मर्सिडीज-मेबैक और मर्सिडीज-AMG रेंज की बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। इसके अलावा, कंपनी की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को भी भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लिहाजा EV ने जनवरी-मार्च की कुल बिक्री में 6 प्रतिशत का योगदान दिया है।
इस साल लॉन्च करेगी 3 इलेक्ट्रिक कारें
कार निर्माता इस साल भारतीय बाजार में 3 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। इस साल कंपनी की कुल मिलाकर 9 गाड़ियां लॉन्च करने की योजना है, जिनमें इन 3 EV और 2 नए AMG - S 63 ई-परफॉर्मेंस सेडान और C 63 ई-परफॉर्मेंस शामिल हैं। हालांकि, यह नहीं बताया कि इस साल कौनसे EV मॉडल आएंगे। बता दें, वर्तमान में कंपनी पोर्टफोलियो में EQE, EQS और AMG EQS जैसे EV मॉडल शामिल हैं।