मर्सिडीज दे रही कई शानदार ऑफर्स, मिल सकता है विदेश जाने का मौका
त्योहारी सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां स्पेशल ऑफर्स ला रही हैं। इसी क्रम में मर्सिडीज-बेंज एक बिल्कुल नये तरह का 'ड्रीमफेस्ट कैंपेन' लेकर आई है, जिसमें मर्सिडीज की खरीद पर छूट, कई ऑफर और लकी ड्रॉ जैसे कई सारे लाभ दिए जा रहे हैं। यह केवल 31 अक्टूबर तक मान्य है और A-क्लास लिमोसिन, GLA, GLC और E-क्लास पर लागू है। आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में।
क्या है ऑफर?
एक लग्जरी कार होने की वजह से मर्सिडीज खरीदना हर भारतीय के लिए आसान नहीं है। इसलिए ऑफर के रूप में कार निर्माता कंपनी विशेष 10 साल की EMI लेकर आई है, जिसमें 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर कार लोन दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी द्वारा शुरू की गई स्पेशल 'स्टार एजिलिटी' सर्विस कर तहत 40 प्रतिशत से भी कम EMI के साथ सुनिश्चित बाय-बैक की गारंटी दी जा रही है।
लकी विजेता को मिलेगा ये शानदार उपहार
मर्सिडीज अपने ग्राहकों को एक बिल्कुल नई तरह का लकी ड्रॉ बेनेफिट भी दे रही है। इसके तहत यदि ग्राहक लकी ड्रॉ में भाग्यशाली रहें तो वें अबू धाबी में होने वाले F1 कार रेस के फिनाले का टिकट भी जीत सकते हैं। साथ ही इस ट्रिप के सारे खर्चें कंपनी द्वारा भुगतान किये जाएंगे। ट्रिप में आपको मशहूर कार रेस ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से मिलने और F1 पैडॉक क्लब तक पहुंचने का मौका भी मिल सकता है।
कौन ले सकते हैं लकी ड्रॉ में हिस्सा?
खास बात यह है कि मर्सिडीज कार को सिर्फ बुक कराने पर भी ग्राहक इस लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के पात्र होंगे और अगर किसी कारण ट्रिप को रोका गया तो विजेता को 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
ये सुविधा भी दे रही मर्सिडीज
हाल ही में मर्सिडीज ने अपनी कारों पर कस्टमाइज पेंट ऑप्शन के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में अपना नया 'MB स्टूडियो' भी लॉन्च किया है। इस स्टूडियो में ग्राहक अपनी मर्सिडीज को फिर से उसी रंग में, नए डुअल-टोन शेड में, ब्लैक एडिशन के रूप में, मेटल या मैट फिनिश में पेंट करा सकते हैं। इसके अलावा इंटीरियर, डोर पैड और सीटों के लिए भी कस्टमाइज पेंट ऑप्शन उपलब्ध हैं।
इन कंपनियों ने भी दिए हैं ऑफर्स
त्योहारी सीजन में सिर्फ मर्सिडीज ही नहीं बल्कि रेनो इंडिया, टाटा मोटर्स, बजाज, होंडा और हुंडई जैसी कंपनियां भी ग्राहकों के लिए ऑफर्स लेकर आई हैं। कंपनी द्वारा दिए जा रहे ये ऑफर नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त किये जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन ऑफर्स के अलावा कुछ कंपनियां अतिरिक्त लाभ और कम ब्याज दर पर EMI की सुविधा भी दे रही हैं।