होंडा की इन कारों पर मिल रही 57,000 रुपये तक की छूट
त्योहारों के सीजन में भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा मोटर्स अपनी चुनिंदा कारों पर 57,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे ये ऑफर आप नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा WR-V और होंडा जैज जैसी कारों पर यह ऑफर दिए जा रहे हैं। ये ऑफर इस महीने के अंत तक रहेंगे।
होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू
होंडा अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर सबसे अधिक 57,044 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस कार के SMT पेट्रोल ट्रिम पर 20,000 रुपये नगद छूट या 24,044 रुपये तक की एक्सेसरीज और 15,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। 2021 अमेज फेसलिफ्ट पर 18,000 तक के अन्य लाभ दिए जा रहे है, जिसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
होंडा जैज: कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू
होंडा की जैज कार को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी की तरफ से होंडा जैज के मॉडलों पर 39,947 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे है, जिसमें 10,000 रुपये की नगद छूट, 11,947 रुपये तक की एक्सेसरीज और 4,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनी की तरफ से ग्राहकों को इस कार पर 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं।
होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की तरफ से होंडा WR-V पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 नगद छूट सहित 39,998 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस कार पर कंपनी अपने ग्राहकों को 5,000 रुपये के एक्सेसरीज और 4,000 रुपये तक के कॉरपोरेट छूट भी प्रदान कर रही है। कार के डिजाइन की बात करे तो इसमें क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स, रूफ रेल और 16 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा होंडा सिटी कार को 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट ऑफर, 10,000 रुपये की नगद छूट और 4,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस सहित कुल 37,708 रुपये तक के लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। होंडा सिटी को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, LED हेडलाइट्स, क्रोमेड ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील हैं।