बजाज पल्सर ने देश में पूरे किये 20 साल, खास मौके पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी बजाज भारत में अपनी पल्सर मोटरसाइकिलों के 20 साल पूरे होने की खुशी में "20 ईयर्स ऑफ पल्सर मेनिया" समारोह मना रही है।
इसके तहत पल्सर NS 160 और पल्सर 150 SD मोटरसाइकिल पर आकर्षक छूट और लाभ दिए जा रहे हैं।
इसमें 4,000 रुपये के कैश बेनेफिट के अलावा दोनों मॉडलों पर एक लो डाउन पेमेंट स्कीम भी लागू की गई है।
आइये इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
त्योहारी सीजन में कंपनी को मिलेगा फायदा
कंपनी अपनी पल्सर NS 160 और पल्सर 150 SD पर 4,000 रुपये का कैश बेनेफिट दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को लो डाउन पेमेंट स्कीम का भी लाभ मिल रहा है, जो 18,348 रुपये से शुरू होता है।
इस समय ऑफर आने से उम्मीद की जा रही है कि इससे कंपनी को त्योहारी सीजन में भी लाभ मिलेगा।
इन ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक बजाज के किसी भी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
बाइक
बजाज पल्सर 150 SD
बजाज पल्सर 150 पल्सर रेंज में कंपनी की पहली मोटरसाइकिल थी जिसे कुछ अपडेट्स के साथ पल्सर 150 SD वेरिएंट के रूप में पेश किया गया था।
पल्सर 150 SD 149.50cc ट्विन स्पार्क, DTS-I मोटर द्वारा संचालित है, जो 8500rpm पर 14PS की पावर और 6500rpm पर 13.25Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह चार कलर ऑप्शन- ब्लू ब्लैक, रेड ब्लैक, ब्लैक रेड और व्हाइट ब्लैक में उपलब्ध है।
बाइक
बजाज पल्सर NS 160
NS 160 की बात करें तो यह बाइक पल्सर रेंज में सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक में से एक है। इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और रियर टायर हगर्स जैसी सुविधाएं हैं।
मोटरसाइकिल को 160.3cc के ऑयल कूल्ड SOHC मोटर इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 17.2PS पावर और 7,250rpm पर 14.6Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कलर ऑप्शन में मैटेलिक पर्ल व्हाइट, ब्रंट रेड और प्यूटर ग्रे शामिल हैं और इसे भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
जानकारी
क्या है दोनों बाइक्स के दाम?
वर्तमान में पल्सर 150 SD की कीमत 1.04 लाख रुपये है, जिससे कैश बेनेफिट के साथ यह करीब 1 लाख मूल्य सीमा के करीब आ जाएगी। वहीं, बजाज पल्सर NS 160 की मौजूदा कीमत 1.15 लाख रुपये हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।