Page Loader
मर्सिडीज बेंज ने G-क्लास की 5 लाख यूनिट का किया प्रोडक्शन, स्पेशल एडिशन को बनाया खास 
मर्सिडीज बेंज ने 44 साल में G-क्लास SUV की 5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन किया है (तस्वीर:ट्विटर@Drive499)

मर्सिडीज बेंज ने G-क्लास की 5 लाख यूनिट का किया प्रोडक्शन, स्पेशल एडिशन को बनाया खास 

Apr 21, 2023
06:41 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने G-क्लास SUV की 5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कार निर्माता ने 5 लाखवीं यूनिट को स्पेशल वेरिएंट के रूप में एगेव ग्रीन पेंट में रोलआउट किया है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में ब्लैक-आउट फ्रंट फेसिया और हेडलाइट्स पर ग्रिल दिया गया है। इस प्रोडक्शन माइलस्टोन वेरिएंट में बोनट पर एम्बर टर्न सिग्नल हैं, जो इसके बेसिक मॉडल की याद ताजा करता है। इस लग्जरी कार का प्रोडक्शन 1979 में शुरू हुआ था।

इंजन

210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है G-क्लास 

मर्सिडीज-बेंज ने इस स्पेशल एडिशन G-क्लास को रेट्रो लुक देने के साथ 5-स्पोक, स्लॉटेड एलॉय व्हील्स, एक स्पेयर व्हील कवर और पीछे एक कंपनी का बैज दिया है। इंटीरियर में एक चेकर्ड फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और पैसेंजर-साइड ग्रैब हैंडल पर एगेव ग्रीन में 5,00,000 नंबर लिखा मिलता है। इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया है, जो 210 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। भारत में इसके G 350d और AMG G 63 दो वेरिएंट उपलब्ध हैं।