Page Loader
मर्सिडीज-बेंज आगामी महीनों में बढ़ा सकती है कारों की कीमत, जानिए क्या है कारण 
मर्सिडीज-बेंज लागत में इजाफे के चलते कारों की कीमत बढ़ा सकती है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज आगामी महीनों में बढ़ा सकती है कारों की कीमत, जानिए क्या है कारण 

Jul 31, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की कारों की कीमतों में आगामी महीनों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसकी पुष्टि पिछले दिनों कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी हेराल्ड विल्हेम ने की थी। दरअसल, जर्मन कंपनी का अनुमान है कि आने वाले महीनों में उसकी कार निर्माण लागत 2022 की तुलना में काफी बढ़ेगी, जिसमें उत्पादन व्यय के साथ संपत्ति, फैक्ट्री और उपकरण, अनुसंधान और विकास पर व्यय शामिल हैं। हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि कीमत वृद्धि कितनी होगी।

बिक्री आंकड़े 

पहली तिमाही की बिक्री में बनाई बढ़त 

पिछले सप्ताह मर्सिडीज-बेंज ने अपनी तिमाही सेल्स रिपोर्ट और वित्तीय अपडेट आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक, कंपनी ने 2023 की दूसरी तिमाही में कुल करीब 5.15 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। इसमें टॉप-एंड मर्सिडीज-AMG और मर्सिडीज-मेबैक की बिक्री में क्रमशः 19 और 39 प्रतिशत की बढ़त मिली है। कंपनी को कुछ बाजारों में नई प्रीमियम कारों की मांग कम रहने का अंदेशा है।