मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च किये G-क्लास के 2 वेरिएंट, कीमत 2.55 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी अपडेटेड G-क्लास का G 400d एडवेंचर एडिशन और G 400d AMG लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है।
G-क्लास एडवेंचर एडिशन को भारतीय बाजार में 4 विशेष रंगों में पेश किया गया है।
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज ने दोनों गाड़ियों के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
जहां एडवेंचर एडिशन ऑफ-रोड ड्राइविंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर उतारी गई है तो वहीं AMG लाइन वेरिएंट हाई परफॉर्मेंस कार चलाने वालों की पसंद होगा।
खासियत
G-क्लास के दोनों वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
मर्सिडीज-बेंज G 400d के दोनों वेरिएंट में एक 6-सिलेंडर डीजल इंजन (326bhp/700Nm) दिया गया है।
यह 6.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटे है।
एडवेंचर एडिशन में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, लेदर इंटीरियर मिलता है।
वहीं AMG लाइन में 20-इंच अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, एक स्लाइडिंग सनरूफ दिया गया है।
दोनों वेरिएंट की कीमत 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।