
BMW X4 और ऑडी Q5 के मुकाबले में कहां खड़ी है नई मर्सिडीज-बेंज GLC? यहां जानिए
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे गाड़ी को 48V हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसे आधुनिक डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है। नए फीचर्स के तौर पर GLC SUV में ADAS तकनीक भी है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला BMW X4 और ऑडी Q5 से है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
अधिक प्रीमियम लगती है BMW X4
BM X4 में एक ढलान वाली छत, एक बड़ी किडनी ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स हैं।
ऑडी Q5 में ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, डिजाइन किया गया एयर डैम और स्लीक हेडलैंप के साथ एक स्पोर्टी लुक दिया गया है।
नई मर्सिडीज-बेंज GLC में एक लंबा और मस्कुलर हुड, एक सिंगल क्रोम-स्लेटेड ग्रिल,स्वेप्टबैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BMW X4 अधिक प्रीमियम लगती है।
इंजन
किस गाड़ी में है अधिक पावरफुल इंजन?
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
BMW X4 में 3.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 6-सिलेंडर डीजल मोटर के साथ आता है। यह इंजन 265hp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मर्सिडीज-बेंज GLC में 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। इसमें एक स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस में कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
ऑडी Q5 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है।
BMW X4 कार 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह गाड़ी 8.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
मर्सिडीज-बेंज GLC की टॉप स्पीड 215 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। यह 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
केबिन
तीनों गाड़ियों में है प्रीमियम केबिन
2023 मर्सिडीज-बेंज GLC, ऑडी Q5 और BMW X4 में आरामदायक पांच सीटों वाला प्रेमिययम केबिन है।
इनमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, लेदर के एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, एक वायरलेस चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
इन तीनों गाड़ियों में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने में सक्षम है।
तुलना
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
देश में नई मर्सिडीज-बेंज GLC 300 को 73.5 लाख रुपये और 220d को 74.5 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ ऑडी Q5 को 61.5 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है, वहीं BMW की X4 की कीमत 71.4 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
ये तीनों ही प्रीमियम सेगमेंट की SUVs हैं और दमदार फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, किफायती होने के कारण हमारा वोट ऑडी की Q5 कार को जाता है।