Page Loader
मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट में मिलेगा आकर्षक लुक और कई फीचर्स, जल्द होगी लॉन्च 
मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट में मिलेगा आकर्षक लुक और कई फीचर्स, जल्द होगी लॉन्च 

Jul 14, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज जल्द ही GLC फेसलिफ्ट काे भारत में लॉन्च करने जा रही है। बुकिंग शुरू होने से पहले कार निर्माता ने अपडेटेड मॉडल में किए गए बदलावों का खुलासा करते हुए टीजर जारी किया है। नई मर्सिडीज-बेंज GLC में नया LED टेललाइट सेटअप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, डुअल एग्जॉस्ट के साथ नया रियर बंपर और एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिलेगा। इसके अलावा, LED DRLs, नए LED हेडलैंप, ग्रिल पर सिंगल-स्लैट क्रोम इंसर्ट और रूफ रेल्स के फीचर्स होंगे।

फीचर्स 

इन फीचर्स से लैस होगी नई GLC 

2023 मर्सिडीज-बेंज GLC में एक नया डैशबोर्ड मिलेगा, जिसमें सेंटर कंसोल के ऊपर 3 AC वेंट दिए गए हैं। इसके नीचे एक 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, लग्जरी कार में नई अपहोल्स्ट्री सीटें, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक ADAS सूट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसमें हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 65-75 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।