मर्सिडीज-बेंज G-क्लास इलेक्ट्रिक की भारत में बुकिंग शुरू, जानिए क्या हाेगा इसमें खास
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक G-क्लास (G-वैगन) के लिए भारतीय बाजार में बुकिंग खोल दी है। यह अगले साल तक EQ तकनीक के साथ G 580 नाम के साथ उपलब्ध होगी। यह बॉक्सी लुक में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ केबिन में फीचर अपडेट के साथ आएगी। G-वैगन के इलेक्ट्रिक वर्जन को इसी साल अप्रैल में क्वाड-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया था। यह सेटअप को 5 सेकेंड से कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी G-क्लास EV
मर्सिडीज-बेंज G 580 EV में चमकदार सराउंड और ब्लैक हेडलैंप हाउसिंग के साथ EQ-स्टाइल ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल का विकल्प मिलता है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, पीछे की तरफ टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिया है, जिसे चार्जिंग केबल के लिए एक चौकोर स्टोरेज बॉक्स में बदलने का विकल्प भी दिया है। केबिन काफी हद तक ICE मॉडल जैसा है, जिसमें डैशबोर्ड पर ड्यूल 12.3-इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ वॉयस कमांड की सुविधा दी गई है।
इलेक्ट्रिक कार 473 किलोमीटर की रेंज देगी
इलेक्ट्रिक G-क्लास में 579bhp की पावर और 1,164Nm का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसमें G-क्लास की सभी ऑफ-रोड क्षमताएं मिलेंगी और टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा होगी। इलेक्ट्रिक कार में 116kWh बैटरी पैक दिया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। इसे 200kw तक DC फास्ट चार्जर से लगभग 32 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। भारत में इसे 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।