Page Loader
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक का भारत में शुरू हुआ उत्पादन, ऐसा करने वाला बना दूसरा देश 
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक का निर्माण भारत में किया जा रहा है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक का भारत में शुरू हुआ उत्पादन, ऐसा करने वाला बना दूसरा देश 

Sep 16, 2024
03:54 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने अपने पुणे के प्लांट में EQS 580 4मैटिक का उत्पादन शुरू कर दिया है। अमेरिका के बाहर इस इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण करने वाला भारत एकमात्र देश बन गया है। यह जर्मन कंपनी का वैश्विक EV रणनीति और 'मेक इन इंडिया' के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर उठाया गया कदम है। बता दें, लग्जरी कार निर्माता ने सोमवार (16 सितंबर) को अपनी छठी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर EQS 580 4मैटिक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

बयान 

EQS 580 4मैटिक के लॉन्च काे लेकर क्या कहा?

कंपनी के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा, "हमें स्थानीय रूप से निर्मित EQS 580 4मैटिक को पेश करने पर खुशी है, जो हमारे वैश्विक EV रोडमैप में एक प्रमुख बाजार के रूप में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगा।" मर्सिडीज पुणे की फैक्ट्री में इससे पहले EQS लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का भी उत्पादन कर रही है और EQS 580 4मैटिक SUV स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाला दूसरा बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) है।

बिक्री 

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हुआ इजाफा 

पुणे प्लांट में अब एक ही छत के नीचे आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाहनों और BEV दोनों का उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि उसे इस साल की पहली छमाही में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। इनकी हिस्सेदारी उसकी कुल बिक्री का 5 फीसदी है। इस दौरान 500 से अधिक EQS सेडान बिक चुकी हैं। बता दें EQS SUV को 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है।