मर्सिडीज-बेंज EQS 450 भारत में 9 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अगले साल 9 जनवरी को EQS 450 लॉन्च करने जा रही है। इस लग्जरी कार को देश में ही स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा और भारत ऐसा करने वाला अमेरिका के बाहर पहला बाजार होगा। कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में EQS SUV का 580 वेरिएंट लॉन्च किया था। आगामी मर्सिडीज-बेंज EQS 450 वेरिएंट अधिक किफायती और 5-सीटर लेआउट में आएगा, जबकि EQS 580 में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन मिलता है।
इन खासियतों के साथ आएगी EQS 450
नई EQS 450 में 580 के जैसी कई खूबियां हाेंगी, जिसमें एनर्जाइजिंग एयर कंट्रोल प्लस, एक 5-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा 5-जोन क्लामेट कंट्र्रोल, सॉफ्ट-क्लोज दरवाजे, पडल लैंप और चमकदार रनिंग बोर्ड भी मिलेगा। EQS 450 में 56-इंच का हाइपरस्क्रीन सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें 3 स्क्रीन एक ही यूनिट में एकीकृत होंगी और साथ ही रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी होगी। सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर मिलेंगे।
इतनी रेंज देगी नई EQS 450
नया EQS 450 में भी EQS 580 के समान 122kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा यह 2 इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी, जो 537bhp की पावर और 858Nm टॉर्क पैदा करती है। गाड़ी को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकेंड लगेंगे और 200kw DC चार्जर से इसे 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।