मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक लॉन्च से पहले हुई लीक, यह जानकारी आई सामने
मर्सिडीज-बेंज 8 जुलाई को भारत में EQA इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले गाड़ी की जानकारी लीक हो गई है। EQA को सिंगल 250+ वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 300 4मेटिक और 350 4मेटिक वेरिएंट में भी आती है। इसके एक्सटीरियर में 8- पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, मैनुफेक्टूर पेटागोनिया रेड मेटैलिक और मैनुफैक्टूर माउंटेन ग्रे मैग्नो और इंटीरियर ग्रे रंग का विकल्प मिलेगा।
इन प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी यह लग्जरी कार
मर्सिडीज-बेंज EQA के फीचर्स की बात करें तो यह 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगी, जिसमें EV-विशिष्ट ग्राफिक्स होंगे। इसके अलावा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, हेड-अप डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा भी होगी। सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक कार 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ADAS फीचर्स के साथ आएगी।
EQA में मिलेगी 560 किलोमीटर की रेंज
EQA SUV को भारत में 70.5kWh बैटरी पैक और सिंगल फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर (190ps/385Nm) के साथ बेचा जाएगा। यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी। लग्जरी कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8.6 सेकेंड लेती है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। इसकी कीमत लगभग 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह BMW iX1, किआ EV6 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से मुकाबला करेगी।