मर्सिडीज EQA 8 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अपनी EQA इलेक्ट्रिक कार 8 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV के आने के बाद जर्मन कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक मॉडल हो जाएंगे। यहां आने वाली EQA फेसलिफ्ट मॉडल है, जिसे पिछले साल अगस्त में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। मर्सिडीज EQA क्रॉसओवर जैसे डिजाइन के साथ स्लीक हेडलाइट, सिग्नेचर स्टार पैटर्न के साथ क्लोज्ड ग्रिल, सामने पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार और अलॉय व्हील मिलेंगे।
नई EQA में मिलेंगे ये फीचर्स
मर्सिडीज EQA के केबिन में डैशबोर्ड और डोर ट्रिम टुकड़ों पर स्टार पैटर्न मिलता है। भारत-स्पेक मॉडल में टच-कैपेसिटिव थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ टरबाइन-स्टाइल एयर-कॉन वेंट होंगे। इसके अलावा लेटेस्ट कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नवीनतम OS पर चलने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन और डॉल्बी एटमॉस के साथ एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इस साउंड सिस्टम में 4 'ध्वनि अनुभवों' में से चुनने का विकल्प है, जिनमें 'सिल्वर वेव्स' और 'विविड फ्लक्स' शामिल हैं।
कार सिंगल चार्ज में देगी 560 किलोमीटर की रेंज
मर्सिडीज ने भारत-स्पेक EQA की बैटरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में SUV 4 वेरिएंट- EQA 250, EQA 250+, EQA 300 4मेटिक और EQA 350 4मेटिक में उपलब्ध है। 250+ वेरिएंट में 560 किलोमीटर तक की रेंज वाली 70.5kWh बैटरी मिलती है, जबकि अन्य वेरिएंट्स में 66.5kWh बैटरी पैक आता है, जो 528 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी कीमत EQB से थोड़ी कम होने की संभावना है, जिसकी वर्तमान कीमत 77.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।