
मर्सिडीज-AMG ला रही नई सुपर इलेक्ट्रिक सेडान, टीजर में दिखी झलक
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-AMG का परफॉर्मेंस डिविजन एक नई सुपर इलेक्ट्रिक सेडान पर काम कर रहा है, जिसके अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।
कंपनी ने टीजर इमेज के जरिए इसकी झलक दिखाई है और यह मर्सिडीज-AMG GT 4-डोर कूपे की जगह लेगी।
इससे संकेत मिलता है कि इसमें लिफ्टबैक डिजाइन की जगह पारंपरिक ट्रंक मिलेगा। इसमें पिछली विंडस्क्रीन को अलग करने वाली एक स्पष्ट बॉडी लाइन है और कैमोफ्लाज्ड रियर स्पॉइलर भी देखा जा सकता है।
डिजाइन
ऐसा होगा इलेक्ट्रिक कार का लुक
आगामी सुपर इलेक्ट्रिक सेडान में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, बड़े मल्टी-स्पोक व्हील और कूप जैसी छत भी होगी। टीजर इमेज से संकेत मिलता है कि आने वाली सेडान एक लंबी और बड़ी कार होगी।
साइड प्रोफाइल आकर्षक है और इसे टाइट-स्पोक व्हील्स के साथ जोड़ा गया है, जो एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस में भी मदद करते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार में पीछे की तरफ स्टार मोटिफ के साथ गोलाकार LED टेललाइट्स और एक एक्टिव रियर विंग भी होगा।
इलेक्ट्रिक मोटर
ड्यूल-मोटर के साथ आएगी नई सेडान
मर्सिडीज-AMG की आगामी सेडान AMG.EA आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो यासा की एक्सियल-फ्लक्स मोटर का उपयोग करेगा।
नई कार में 2 इलेक्ट्रिक मोटर होंगी, जो सेडान को 986bhp की पावर और 1,355Nm का टॉर्क देगी।
यह स्पष्ट नहीं है कि ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के लिए मोटर्स को प्रत्येक एक्सल पर लगाया जाएगा या दोनों को पीछे जोड़ा जाएगा। इसका वजन थोड़ा भारी हो सकता है, जो इसे संभालने के तरीके को प्रभावित कर सकता है।