
मर्सिडीज-AMG C63 और E63 में V8 इंजन नहीं करेगा वापसी, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-AMG आगामी जनरेशन की C63 और E63 सेडान कारों में मौजूदा इंजन को हटाने का फैसला कर लिया है।
कंपनी के प्रमुख अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आगामी इन दोनों गाड़ियों में 4.0-लीटर V8 इंजन वापसी नहीं करेगा।
दरअसल, पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि इन लग्जरी कारों में V8 आगे भी जारी रखा जा सकता है, लेकिन कंपनी के CEO ने इसका पूरी तरह से खंडन किया है।
बयान
प्रतिद्वंद्वियों को देखते हुए लिया फैसला
AMG के CEO ने माइकल शिबे ने ड्राइव से बातचीत में कहा, "4.0-लीटर इंजन वापस नहीं आएगा। आकार कम करने और इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए यह सही कदम है।"
उन्हाेंने आगे कहा, "प्रतिद्वंद्वी छोटे इंजन वाले स्पोर्टी हाइब्रिड मॉडल ला रहे हैं, इसलिए हमें भी यह फैसला करना पड़ा है।"
साथ ही कंपनी ने बताया कि नई मर्सिडीज-AMG GT, SL और S63 सेडान जैसे मॉडल्स में लंबे समय तक V8 इंजन को जारी रखा जाएगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नया पावरट्रेन
मर्सिडीज-AMG C63 का नया मॉडल प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन के साथ आएगा, जो 671hp का पावर देने में सक्षम होगा। इसका उपयोग सबसे पहले C63 S E परफॉर्मेंस में किया जाएगा, जो इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।
नई E63 में 3.0-लीटर, इनलाइन 6-सिलेंडर पावरट्रेन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) सेटअप में पेश की जाएगी।
बता दें, कड़े उत्सर्जन मानकाें के चलते कंपनी इंजन का आकार छोटा कर रही है।