Page Loader
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस भारत में 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर 
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस 11 अप्रैल को भारत में होगी लॉन्च होगी (तस्वीर: ट्विटर/@MercedesAMG)

मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस भारत में 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर 

Mar 24, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-AMG की GT 63 S E परफॉर्मेंस को 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। देश में यह इस ब्रांड का पहला हाइब्रिड मॉडल होगा। यह दमदार 639hp पावर वाले 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन से लैस है, जो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर और 6.1kWh बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप 843hp की अधिकतम पावर और 1400Nm का पीक टॉर्क देता है। यह महज 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेती है।

डिजाइन 

ऐसा होगा इस हाइब्रिड कार का डिजाइन और लुक 

मर्सिडीज-AMG की इस हाइब्रिड कार को आधुनिक डिजाइन देते हुए वर्टिकल स्लैट्स और एक फॉरवर्ड-फेसिंग रडार यूनिट के साथ दिसिग्नेचर पैनामेरिकाना ग्रिल इसकी खासियत है। इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक स्लोपिंग रूफलाइन, फ्रेमलेस विंडो के साथ 4 दरवाजे, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर 20/21-इंच अलॉय व्हील हैं। ब्लैक डैशबोर्ड के साथ एक स्पोर्टी 5-सीटर केबिन दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 1.48 करोड़ (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।