
मर्सिडीज-AMG E53 6 जनवरी को होगी लॉन्च, 250 किलोमीटर प्रति घंटे होगी टॉप स्पीड
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-AMG 6 जनवरी को भारतीय बाजार में मर्सिडीज-AMG E53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इस रोडस्टर मॉडल के बाद बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है।
कार में AMG-एक्सक्लूसिव कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रेडमार्क ग्रिल और एक नया फ्रंट स्प्लिटर भी दिया गया है।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है मर्सिडीज-AMG E53 का लुक?
मर्सिडीज-AMG E53 मैटिक+ कैब्रियोलेट में नई सिग्नेचर ग्रिल, बड़े एयर वेंट और एक फ्रंट स्प्लिटर के साथ AMG लोगो को जोड़ा गया है।
इस रोडस्टर कार में मस्कुलर बोनट, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिल सकता है।
कार में "एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट" फंक्शन मिलता है जो चालक को सामने से आ रही गाड़ियों के डड्राइवरों को चकाचौंध से बचाने के लिए हेडलाइट को ऑटोमैटिक से लो बीम में बदल देता है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो मर्सिडीज-AMG E53 में पावरफुल 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 440hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह सेडान कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
फीचर्स
मर्सिडीज-AMG E53 में दिए गए हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज-AMG E53 में 4-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एयरस्कार्फ फीचर के साथ फ्रंट सीट्स हैं जो यात्री की गर्दन को गर्म रखती हैं।
कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 10.25-इंच HD इंफोटेनमेंट पैनल के साथ पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें "हे मर्सिडीज" वॉयस कमांड सपोर्ट भी मिलता है।
जानकारी
क्या होगी मर्सिडीज-AMG E53 की कीमत?
मर्सिडीज-AMG E53 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये के आस-पास शुरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए नई गाड़ी मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस सेडान को पेश कर दिया गया है। इस लग्जरी सेडान कार को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन मिला है।
इसमें ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है, जो 791hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। यह गाडी 290 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये हो सकती है।