Page Loader
मर्सिडीज-AMG ला रही इलेक्ट्रिक सुपर SUV, जानिए कब देगी दस्तक 
मर्सिडीज-AMG अगले साल अपनी इलेक्ट्रिक सुपर SUV पेश करेगी (तस्वीर: एक्स/@MercedesBenzUSA)

मर्सिडीज-AMG ला रही इलेक्ट्रिक सुपर SUV, जानिए कब देगी दस्तक 

Nov 10, 2024
10:40 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-AMG इलेक्ट्रिक सुपर SUV लाने की योजना बना रही है। अब कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। यह AMG.EA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस आर्किटेक्चर का उपयोग करने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे पूरी तरह से AMG द्वारा विकसित किया जा रहा है। सुपर SUV दूसरी जनरेशन की मर्सिडीज-AMG GT 4-डोर कूपे के बाद 2026 में आने की उम्मीद है। नया मॉडल लोटस इलेट्रे, आगामी पोर्शे केयेन इलेक्ट्रिक और BMW XM हाइब्रिड को टक्कर देगी।

झलक 

ढलानदार छत के साथ आएगी यह सुपर SUV

AMG की नई सुपर SUV मौजूदा मर्सिडीज-AMG GLE 63 की जगह लेगी और यह एक बड़ी और अधिक शानदार पेशकश होगी। सूत्रों ने ऑटोकार UK को बताया है कि इसका आकार 2022 में दिखाए गए लो-स्लंग विजन AMG कॉन्सेप्ट के समान है, जो लगभग 5.1-मीटर लंबा है और व्हीलबेस 3.0-मीटर से अधिक है। लेटेस्ट कार के सामने आए स्कैच में दिखाए गए सिल्हूट स्केच में इसकी थोड़ी ढलान वाली छत की झलक नजर आई है।

पावरट्रेन 

इलेक्ट्रिक मोटर देंगी ज्यादा पावर और टॉर्क 

AMG.EA प्लेटफॉर्म में यासा की उन्नत इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करने के लिए बदलाव किया गया है, जिनकी अक्षीय-फ्लक्स मोटर्स 480bhp तक का पावर दे सकती हैं और वजन 24 किलोग्राम है। केवल 2-मोटर सेटअप के साथ लगभग 1,000bhp की पावर दे सकती है। यासा कंपनी का दावा है कि उसकी तकनीक चौगुना टॉर्क और दोगुना पावर देती है। यह 800-वोल्ट आर्किटेक्चर और AMG-विशिष्ट बैटरी पैक के साथ भी आएगी। इससे अगले साल पर्दा उठाया जा सकता है।