Page Loader
मैकलारेन अर्टुरा सुपरकार भारत में 26 मई को होगी पेश, मिलेगा दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन
मैकलारेन अर्टुरा सुपरकार महज 3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है (तस्वीर:ट्विटर@manav_sinha)

मैकलारेन अर्टुरा सुपरकार भारत में 26 मई को होगी पेश, मिलेगा दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन

May 23, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता मैकलारेन अपनी आर्टुरा सुपरकार से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। कंपनी इस सुपरकार को भारत में 26 मई को पेश करेगी, जो उसका पहला हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड मॉडल है। 2023 मैकलारेन आर्टुरा में क्लबस्पोर्ट सीटें, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, मैकलारेन ट्रैक टेलीमेट्री, ई-डिफरेंस और वेरिएबल ड्रिफ्ट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। यह दमदार कार महज 3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम होगी।

राइडिंग रेंज 

आर्टुरा इलेक्ट्रिक-ओनली मोड में देगी 30 किलोमीटर की रेंज 

नई मैकलारेन आर्टुरा में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलेगा, जो 577bhp की पावर और 584Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 94bhp का पावर और 225Nm का टाॅर्क पैदा करेगी। इस प्रकार कार का कुल पावर 671bhp और अधिकतम टॉर्क 804Nm होगा। हाइब्रिड कार में 7.4kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो इलेक्ट्रिक-ओनली मोड पर 30 किलोमीटर देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।