मैकलारेन ला रही नया हाइब्रिड V8 इंजन, आगामी गाड़ियों में करेगी इस्तेमाल
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मैकलेरन एक नया हाइब्रिड V8 इंजन बना रही है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल अपने मौजूदा लाइनअप के साथ-साथ आने वाले मॉडलों में भी करेगी। इस बारे में बात करते हुए कंपनी के CEO माइकल लीटर ने कहा कि आगामी हाई-परफॉर्मेंस इंजन कंपनी की अगली पीढ़ी के उत्पादों का एक अभिन्न हिस्सा होगी। कंपनी नए हाइब्रिड V8 इंजन का इस्तेमाल सबसे पहले 750S स्पोर्ट्स कार में करेगी, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
कैसा है मैकलारेन 750S का लुक?
लग्जरी कार मैकलारेन 750S में प्रीमियम स्पोर्ट्स सीटें दी गईं हैं। साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल सीट्स, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें आधुनिक फीचर्स वाला टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
मैकलारेन 750S में दिया गया है V8 इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो मैकलारेन 750S में 4-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 730hp की पावर और 800nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें मैन्युअल पैडल शिफ्टर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। बता दें कि यह कार मात्र 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 331 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
इन फीचर्स से लैस है मैकलारेन 750S
लग्जरी कार मैकलारेन 750S में प्रीमियम स्पोर्ट्स सीटें दी गईं हैं। साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल सीट्स, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें आधुनिक फीचर्स वाला टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई मैकलारेन 750S की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
दो नई गाड़ियों पर भी काम कर रही कंपनी
मैकलारेन दो नई कारों पर काम कर रही है। इनमें से एक 2026 में लॉन्च होगी, जो मैकलारेन P1 की जगह लेगी, जबकि एक सुपर SUV को कंपनी 2028 में उतारेगी। स्पोर्ट कार P1 की जगह आने वाली नई सुपरकार एक नया हाइब्रिड फ्लैगशिप मॉडल होगी। यह इसके मौजूदा मैकलारेन मॉडलों की तुलना में करीब 70 फीसदी हल्की होने की उम्मीद है और इसका इंजन 1,000bhp से अधिक की पावर देने वाला होगा।